पटना: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि राजद-लोजपा गठबंधन में शामिल होने से कांग्रेस क्यों घबरा रही है.पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम (राजद..लोजपा) कह रहे हैं कि बिहार में भाजपा और जद (यू) को हराने के लिए हम धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ जुड़ना चाहिए..लेकिन मैं नहीं जानता कि कांग्रेस क्यों घबरा रही है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार के जद (यू) की तरफ कांग्रेस का झुकाव इसकी वजह हो सकता है, पासवान ने कहा, ‘‘केवल वे (कांग्रेस) ही इसका जवाब दे सकते हैं.’’
पासवान ने कहा कि पिछले एक महीने में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक पार्टी विधानसभा चुनावों में व्यस्त है, इसलिए इसके संपन्न होने तक मुद्दे पर आगे बातचीत का कोई मौका नहीं है.’’उन्होंने स्पष्ट रुप से सत्तारुढ़ जद (यू) के साथ किसी गठबंधन की संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम बिहार में मजबूती से राजद के साथ हैं. इसलिए 2014 के चुनावों में जद (यू) के साथ किसी गठबंधन का सवाल ही कहां उठता है ?’’ लोजपा नेता ने किसी तीसरे मोर्चे का हिस्सा बनने की संभावना से भी इनकार किया.