रांची: 25 नवंबर को रांची विवि के 28वें दीक्षांत समारोह के लिए टॉपरों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. कुल 36 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. फाइनल सूची में पीजी संस्कृत में मुनावती कुमारी व एमडी/एमएस टॉपर में प्रियंका अमन के नाम को शामिल किया गया है. जबकि पीजी अंग्रेजी टॉपर के नाम में संशोधन किया गया है. पूर्व में जारी सूची में श्वेता सिंह का नाम था, लेकिन फाइनल सूची में तनुश्री नारायण को शामिल किया गया है.
23 लाख बजट की स्वीकृति : रांची विवि के 28वें दीक्षांत समारोह के लिए 23 लाख रुपये बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
13 नवंबर को वित्त समिति ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. पिछले वर्ष समारोह के लिए 35 लाख रुपये का बजट था, लेकिन 28 लाख रुपये ही खर्च हुए थे. इस बार विद्यार्थियों की संख्या कम रहने के कारण बजट की राशि में भी कटौती की गयी है. कुल 23 लाख रुपये में ही वित्त समिति ने गोल्ड मेडल के लिए दो लाख 27 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति ने की. इस अवसर पर सभी सदस्य उपस्थित थे. इससे पूर्व विवि परीक्षा बोर्ड ने टॉपर लिस्ट की स्वीकृति प्रदान की. इसकी भी अध्यक्षता कुलपति ने की. समारोह की तैयारी के लिए कमेटी व सब कमेटी का भी गठन कर लिया गया.