धनबाद : सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा और रेलवे सतर्कता विभाग के एक संयुक्त दल ने आज रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय पर छापा मार कर एक रेलवे कर्मचारी सहित छह दलालों को गिरफ्तार कर लिया.यहां रेलवे टिकट बुकिंग में अनियमितता की शिकायतें आ रही थीं. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के पी लकडा के नेतृत्व में सुबह दस बजे दल ने रिजर्वेशन कार्यालय पर छापा मारा और शाम पांच बजे तक यह अभियान जारी रहा.
उन्होंने बताया कि एक रेलवे कर्मचारी को बुकिंग कार्यालय में अंदर से टिकट खरीदते हुए गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. दल ने कार्यालय से पांच संदिग्ध दलालों को भी गिरफ्तार किया. तत्काल के टिकटों की बुकिंग में धांधली की शिकायत मिलने के बाद यह छापा मारा गया था.