रांची: झारखंड के 13वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर राज्य सरकार की ओर से उपलब्धियों की पुस्तिका छपवायी जायेगी. इसकी तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने मंगलवार को सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मोरहाबादी में आयोजित समारोह का थीम गवर्नेस विद इनक्लुसिव ग्रोथ रखा गया है.
बैठक के दौरान स्वास्थ्य, कृषि, वन एवं पर्यावरण, मानव संसाधन, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल संसाधन, विज्ञान प्रावैधिकी समेत अन्य विभागों की प्रमुख उपलब्धियों को तसवीर के साथ प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. यह बताया गया कि पुस्तिका के सारे कंटेंट हर हाल में 14 तक उपलब्ध करा दिये जायें.
उन्होंने उदाहरण स्वरूप कहा कि पेयजल और स्वच्छता विभाग में राज्य बनने के बाद 1.99 लाख टय़ूब वेल लगवाये गये. सभी जिला मुख्यालय में शहरी जलापूर्ति योजनाएं शुरू की गयीं. 20 लाख शौचालय ग्रामीण इलाकों में बनाये गये. इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य उप केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का भी जिक्र करने के निर्देश दिये गये. सभी विभागों को बताया गया कि स्थापना दिवस के समारोह स्थल पर कुल 50 स्टॉल लगाये जायेंगे. इतना ही नहीं प्रत्येक प्रखंडों के बेहतर कार्यो समेत अच्छा काम करनेवाले स्वयं सहायता समूहों के कार्यो को भी प्रदर्शित किया जायेगा.