.. और इधर बंगाल की कार्रवाई
बहरागोड़ा : पश्चिम बंगाल से आलू लेकर ओड़िशा जा रहे छह ट्रकों को पकड़ने के लिए बंगाल के बलियाबेड़ा थाने की पुलिस मंगलवार की सुबह झारखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र की सीमा में घुस आयी.
पुलिस ने चालकों से सभी कागजात छीन लिये. चालकों के मुताबिक बंगाल की पुलिस उन्हें खदेड़ते हुए जगन्नाथपुर के पास स्थित अजंता होटल के आस आ पहुंची. सूचना मिलने के बाद झामुमो नेता के नेतृत्व में कुछ लोगों ने बंगाल पुलिस को खदेड़ा.