रांची: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने आज यहां मांग की कि झारखंड में आदिवासियों और वनवासियों के लिए बने वनाधिकार अधिनियम 2006 को तत्काल कड़ाई से लागू किया जाये जिससे गरीब वनवासियों के कष्ट दूर किये जा सकें साथ ही उन्होंने खनन क्षेत्र में आउटसोर्सिंग का विरोध किया. माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा कारात ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आज उनके नेतृत्व में माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनसे राज्य में वनाधिकार अधिनियम 2006 कड़ाई से लागू करवाने का आग्रह किया.
करात ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग पर विचार करने और इस कानून का उचित अनुपालन सुनिश्चित करवाने की बात कही है. करात ने बताया कि मुख्यमंत्री को साक्ष्यों के साथ यह बताया गया कि किस प्रकार राज्य में इस कानून की अवहेलना की जा रही है और आदिवासियों को तकलीफ दिया जा रहा है.