31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में वनाधिकार अधिनियम उचित ढंग से तत्काल लागू किया जाये- माकपा

रांची: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने आज यहां मांग की कि झारखंड में आदिवासियों और वनवासियों के लिए बने वनाधिकार अधिनियम 2006 को तत्काल कड़ाई से लागू किया जाये जिससे गरीब वनवासियों के कष्ट दूर किये जा सकें साथ ही उन्होंने खनन क्षेत्र में आउटसोर्सिंग का विरोध किया. माकपा पोलित ब्यूरो की […]

रांची: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने आज यहां मांग की कि झारखंड में आदिवासियों और वनवासियों के लिए बने वनाधिकार अधिनियम 2006 को तत्काल कड़ाई से लागू किया जाये जिससे गरीब वनवासियों के कष्ट दूर किये जा सकें साथ ही उन्होंने खनन क्षेत्र में आउटसोर्सिंग का विरोध किया. माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा कारात ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आज उनके नेतृत्व में माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनसे राज्य में वनाधिकार अधिनियम 2006 कड़ाई से लागू करवाने का आग्रह किया.

करात ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग पर विचार करने और इस कानून का उचित अनुपालन सुनिश्चित करवाने की बात कही है. करात ने बताया कि मुख्यमंत्री को साक्ष्यों के साथ यह बताया गया कि किस प्रकार राज्य में इस कानून की अवहेलना की जा रही है और आदिवासियों को तकलीफ दिया जा रहा है.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी खनन और विशेषकर कोयला खनन के क्षेत्र में किसी भी हाल में आउटसोर्सिंग के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों की सेवा खनन में विभिन्न कार्यों के लिए लिये जाने पर वे मजदूरों के जीवन को होने वाले खतरों का कोई ख्याल नहीं रखती हैं.उन्होंने कहा कि इसी तरह की लापरवाही का परिणाम है कि धनबाद की बीसीसीएल के खदान में कल दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गयी जबकि अनेक अन्य घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें