रांची:पूर्व मेयर रमा खलखो को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. रमा खलखो नोट फॉर वोट मामले में जेल में थी. गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव के वक्त रांची के सिटी पैलेस होटल से 22 लाख उनके कमरे से जब्त हुए थे.
इस मामले में हिरासत में लिये गये दो आरोपी निरंजन शर्मा व सुधीर साहू को भी जेल भेजा गया था. लालपुर पुलिस ने रमा खलखो की गिरफ्तारी वारंट की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन किया था. गिरफ्तारी वांरट जारी होने के बाद रमा खलखो कुछ दिनों तक फरार भी रहीं थी मगर बाद में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.