रांचीः झामुमो का दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन 13 नवंबर को गुमला में होगा. इसमें पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के मंत्री, विधायक भी शामिल होंगे. इधर, सम्मेलन के नाम पर व्यवसायियों से पांच-पांच हजार रुपये वसूले जा रहे हैं. हटिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी महफूज आलम की ओर से जारी पार्टी के लेटर पैड पर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा जा रहा है. महफूज आलम ने रातू रोड के कई पेट्रोल पंप संचालकों, पाम रेस्टूरेंट से भी राशि मांगी है.
व्यवसायियों ने बताया कि महफूज आलम चार-पांच लोगों के साथ शाम करीब 3.30 बजे वर्ना गाड़ी (जेएच 01एपी- 5309) से पेट्रोल पंप पहुंचे. पार्टी का लेटर पैड देकर राशि मांगी गयी. इस पर कर्मचारियों ने कहा कि मालिक नहीं हैं. झामुमो नेता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी के लेटर पैड को तरजीह नहीं दी जा रही है. महासम्मेलन के दिन जब पार्टी की गाड़ी आयेगी और तेल भरा कर चल देगी, तो पता चलेगा. पार्टी द्वारा इस प्रकार की जा रही वसूली से व्यवसायी दहशत में हैं.