रांचीः झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस यूपीए के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यो व उपलब्धियों से जनता को अवगत करायेगी. इसके लिए राज्य में छह दिवसीय (12 से 17 नवंबर) विकास रथ यात्र का कार्यक्रम बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत 12 नवंबर को विधानसभा मैदान से रथ को रवाना करेंगे. इस अवसर पर मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, गीता श्री उरांव, योगेंद्र साव, चंद्रशेखर दुबे और सांसद सुबोधकांत सहाय समेत कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप सिंह ने दी.
राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रथ के साथ मोटरसाइकिल का काफिला चलेगा. वीडियो फिल्म के माध्यम से भी आमलोगों को यूपीए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. रथ यात्र का समापन 17 नवंबर को विधानसभा मैदान में होगा. इसी दिन युवा वाणी भी जारी की जायेगी. राहुल गांधी के निर्देश पर युवा की समस्या, युवा ही समाधान कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. युवाओं की समस्याओं को कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करेगी. युवा कांग्रेस 18 नवंबर को सभी जिला मुख्यालय के समीप और 19 नवंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाकर युवाओं से सुझाव लेगी. इन सुझावों को राहुल गांधी के पास भेजा जायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि राज्य में युवा नीति बननी चाहिए. नीति नहीं बनने की वजह से युवाओं को रोजगार का मौका नहीं मिल पा रहा है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, मीडिया प्रभारी शैलेश सिन्हा, अजय राय आदि उपस्थित थे.