28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति नियमावली का अध्यादेश लाने की तैयारी

रांची: राज्य के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के लिए एक शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनायी जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में चार कोटि के उच्च विद्यालय हैं. इनमें से मात्र राजकीयकृत उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनी है. राजकीय, प्रोजेक्ट व अपग्रेड उच्च विद्यालय में […]

रांची: राज्य के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के लिए एक शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनायी जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

राज्य में चार कोटि के उच्च विद्यालय हैं. इनमें से मात्र राजकीयकृत उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनी है. राजकीय, प्रोजेक्ट व अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब तक नियमावली नहीं बनी है.

शिक्षा विभाग राजकीयकृत उच्च विद्यालय की नियमावली में संशोधन कर सभी विद्यालयों के लिए एक नियमावली बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए विभाग अध्यादेश लाने की तैयारी कर रहा है.

शिक्षा मंत्री की स्वीकृति के बाद इसे विधि विभाग को भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग ने अपग्रेड उच्च विद्यालय की शिक्षक नियुक्ति नियमावली को यह कहते हुए वापस कर दिया था, कि सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के लिए एक नियमावली बनायी जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें