रांची: हिंदू व मुसलमानों के बीच आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए शुक्रवार को राजधानी में सद्भावना रैली निकाली गयी. रैली मल्लाह टोली से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड से होती हुई सुजाता चौक पहुंची और आमसभा में तब्दील हो गयी.
रैली की अगुवाई रांची के सांसद सुबोधकांत सहाय व समाजसेवी जितेंद्र सिंह द्वारा की गयी.
श्री सहाय ने लोगों से किसी भी अफवाह से बचने और सौहार्द बिगाड़नेवालों से सावधान रहने का आह्वान किया. समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रशासन से आतंकवादी के नाम पर निदरेष लोगों को नहीं फंसाने की बात कही. रैली में राजधानी के विभिन्न सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भाग लिया.