रांची: साहित्यकार डॉ महुआ माजी को झारखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शबनम परवीन व किरण कुमारी को आयोग का सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद डॉ माजी ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
श्री सोरेन ने डॉ माजी को बधाई देने के साथ ही महिलाओं के हित में बेहतर काम करने की सलाह दी. डॉ माजी ने कहा कि राज्य की महिलाओं को मान-सम्मान व न्याय दिलाने में अपनी तरफ से वह हरसंभव कोशिश करेंगी.
महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ूंगी
बातचीत : राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा
झारखंड राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्षा महुआ माजी ने कहा कि वे झारखंडी महिलाओं के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ेंगी. अपने राज्य की महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना चाहती हूं. महिला आयोग को सही अर्थो में राज्य की महिलाओं के हितों की रक्षक बनाना चाहती हूं.
श्रीमती माजी ने कहा : मैं राज्य की मूल निवासी हूं. झारखंड के गांवों से मेरा पुराना परिचय है. एक लेखिका होने के नाते मैं हमेशा राज्य के दूर-दराज के इलाकों में घूमती रहती हूं. मेरा पिछला उपन्यास मरांग गोड़ा नीलकंठ हुआ राज्य के आदिवासी समाज का दर्पण है. अपने राज्य की महिलाओं की स्थिति से मैं परिचित हूं. मैं समस्याओं की जड़ जानती हूं. मेरा मानना है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है.
श्रीमती माजी ने कहा : मैं राज्य की सभी महिला संगठनों को आमंत्रित करूंगी. उनसे राज्य की महिलाओं की समस्याओं पर बात करूंगी. जागरूकता मेरी प्राथमिकता है. संगठनों के सहयोग से महिलाओं के बीच जागरूकता लाने का प्रयास करूंगी. महिलाओं को न्याय दिलाने के प्रति कटिबद्ध हूं. आयोग में आने वाले मामलों का त्वरित और उचित निष्पादन करूंगी.