खूंटी/ रांची: खूंटी जिले में बुधवार की रात हथियारबंद लोगों ने चार लोगों की हत्या कर दी. हथियारबंद अपराधियों ने तीन हत्याकांड को अंजाम मुरहू थाना क्षेत्र में, जबकि एक हत्याकांड को अंजाम कर्रा थाना क्षेत्र में दिया. मुरहू थाना क्षेत्र के बुरजू निवासी भाजपा कार्यकर्ता अच्चू पाहन को पहले बुधवार को हथियारबंद लोगों ने घर से अपहरण कर लिया. इसके बाद गला रेत कर हत्या कर दी. उनका शव गुरुवार को पीरीटोली के समीप से बरामद किया गया.
दूसरी हत्या मुरहू थाना क्षेत्र के डोल्डा गांव निवासी आरएमपी चिकित्सक घनसू नाग की हत्या गोली मार कर कर दी गयी. वह मूल रूप से मुरूदडीह के रहनेवाले थे. वर्तमान में वह अपने ससुर सांदे मुंडू के डोल्टा स्थित घर में रहते थे. उसी घर में वह एक क्लिनिक चलाते थे. बुधवार की रात वह अपने मित्र के घर के बाहर आग ताप रहे थे, तभी हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और गोली मार दी. उन्हें इलाज रिम्स भेज गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
मुरहू थाना में तीसरी हत्या रोंगो गांव निवासी हरि नाग (40) की गला रेत कर की गयी है. जानकारी के मुताबिक हत्या तब हुई, जब गांव के लोग सोहराई का जश्न मना रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर अपराधियों का हरि नाग से विवाद हुआ. इसके बाद अपराधियों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव गुरुवार को एक कुएं से बरामद किया है.
चौथी हत्या कर्रा थाना क्षेत्र के चांपी गांव में नागपुरी गायक शेखर बड़ाइक (30) की गोली मार कर की गयी है. वह मूल नगड़ी थाना क्षेत्र के गांगीटोली के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार बीती रात को शेखर बड़ाइक चांपी गांव में अपने पत्नी हेलना के साथ खाना खा रहे थे, तभी एक युवक उनके घर पहुंचा, जिसके साथ शेखर बाहर निकला. तभी गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. बाहर निकल कर देखने पर हेलना को पता कि अपराधियों ने उनके पति को गोली मार दी है.
पुलिस को आशंका है कि हत्याकांड को अंजाम अपराधियों ने जमीन विवाद में दिया है. इससे पूर्व भी शेखर पर जानलेवा हमला हो चुका है. पुलिस चारों हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
छह दिन में आठ की हत्या
एक नवंबर : मुरहू के सोयको में बनवारी साहू, विनय गुप्ता व सोहराय कश्यप की गोली मार कर हत्या.
चार नवंबर : कर्रा में डुमरगरी निवासी एतवा मुंडा की हत्या.
छह नवंबर : कर्रा में चापी में कुमार शेखर की गोली मार कर हत्या.
छह नवंबर : मुरहू में अच्चू पाहन व घनसू नाग की हत्या.
छह नवंबर : मुरहू के रोंगो गांव निवासी हरि नाग की हत्या.