रांची: पटना सीरियल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार इम्तियाज अंसारी के पिता कमालुद्दीन अंसारी से गुरुवार को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ( एनआइए ) के अधिकारियों ने सीठियो पहुंच कर काफी देर तक पूछताछ की.
इम्तियाज कहां जाता था, किनसे भेंट करता था के संबंध में जानकारी एकत्र की गयी. पुलिस के अनुसार अभी भी स्पेशल ब्रांच की टीम और एनआइए के अधिकारी कुछ स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े कुछ आतंकी अभी भी रांची में हो सकते हैं. एनआइए के पास यह भी सूचना है कि कुछ आतंकी राज्य छोड़ कर बाहर निकल चुके हैं.
दो हिरासत में : जमशेदपुर से एनआइए के अधिकारियों द्वारा दो लोगों को हिरासत में लेने की चर्चा है. हालांकि, जमशेदपुर के सिटी एसपी ने इससे इनकार किया है.चर्चा के मुताबिक मोबाइल नंबर के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारी राज्य के दूसरे स्थानों से भी कुछ संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं.