31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों के लिए दूध की विशेष व्यवस्था

रांची: छठ महानुष्ठान में व्रतियों को खरना का प्रसाद बनाने के लिए डेयरी कंपनी की ओर से पर्याप्त दूध की व्यवस्था की गयी है. यह दूध बुधवार की देर रात संबंधित पार्लरों में उपलब्ध करा दिया गया, ताकि गुरुवार को प्रात: काल से ही व्रतियों को दूध उपलब्ध हो सके. सुधा डेयरी की ओर से […]

रांची: छठ महानुष्ठान में व्रतियों को खरना का प्रसाद बनाने के लिए डेयरी कंपनी की ओर से पर्याप्त दूध की व्यवस्था की गयी है. यह दूध बुधवार की देर रात संबंधित पार्लरों में उपलब्ध करा दिया गया, ताकि गुरुवार को प्रात: काल से ही व्रतियों को दूध उपलब्ध हो सके. सुधा डेयरी की ओर से छठ पर दूध की विशेष व्यवस्था की गयी है.

इस बार लगभग ढ़ाई लाख लीटर सुधा दूध की मांग है, जिसे पूरा किया जायेगा. यह दूध बिहार के विभिन्न डेयरी फॉर्म से मंगाया गया है. मेधा की ओर से भी छठ को लेकर दूध की विशेष सप्लाई की जायेगी. मेधा को अब तक 65 हजार लीटर दूध का आदेश मिला है. गुरुवार की सुबह तक आपूर्ति कर दी जायेगी.

पिछले साल की तुलना में मांग में दोगुनी वृद्धि हुई है. मेधा का टोंड मिल्क 30 रुपये प्रति लीटर व सोलह रुपये आधा लीटर, फुल क्रीम 34 रुपये लीटर व 17 रुपये आधा लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं गो पालकों की ओर से गाय का दूध 26 से 30 रुपये लीटर की दर से बेचा जा रहा है. कई लोगों ने दूध के लिए अग्रिम बुकिंग करा दी है. कई गो पालक नि:शुल्क भी दूध का वितरण करेंगे.

दूध की कीमत

सुधा टोंड मिल्क 30 रुपये लीटर

सुधा फुल क्रीम 34 रुपये लीटर

सुधा गोल्ड आधा लीटर 20 रुपये

मेधा का टोंड मिल्क 30 रु . लीटर

फुल क्रीम 34 रुपये रुपये लीटर

स्थानीय गो पालक : 28 से 30 रुपये लीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें