31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में तीन लोगों की हत्या

रांची/ नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी. पहली घटना मंगलवार की देर रात घटी. इसमें जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद अपराधियों ने चुटिया निवासी फल विक्रेता योगेंद्र साव की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. दूसरी घटना बुधवार को […]

रांची/ नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी. पहली घटना मंगलवार की देर रात घटी. इसमें जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद अपराधियों ने चुटिया निवासी फल विक्रेता योगेंद्र साव की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी.

दूसरी घटना बुधवार को घटी. नामकुम के रायसा पुल के समीप स्थित रेशमा होटल में कांके के दो युवक रंजन कुमार सिंह और राजेश महतो की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और बुंडू की ओर फरार हो गये. इन घटनाओं से नामकुम में सनसनी है. इधर, क्षेत्र में दोहरी हत्या किये जाने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा के अलावा एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह, हटिया डीएसपी निशा मुमरू, बुंडू डीएसपी नौशाद आलम सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

चुटिया के फल विक्रेता को चाकू से गोद डाला
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के तेली टोला निवासी योगेंद्र साहू (35 वर्ष) की मंगलवार रात चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद अपराधियों ने उसके शव को नामकुम कतारी बागान के पास स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया. योगेंद्र मंगलवार की दोपहर घर से निकला था व रात भर नहीं लौटा. बुधवार सुबह केतारी बागान के कुछ लोगों ने नदी में एक शव होने की सूचना नामकुम पुलिस को दी. पुलिस को घटनास्थल से दो चाकू भी मिले हैं. योगेंद्र के पेट में गहरे जख्म के कई निशान पाये गये. उसका गला भी रेता हुआ पाया गया. इधर, नामकुम थाना पहुंचे योगेंद्र के पिता शंकर साहू ने बताया कि योगेंद्र कभी-कभार शराब पीता था, मगर उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी. दूसरी ओर, पुलिस का मानना है कि रात में जुआ खेलने के कारण हुए विवाद में ही किसी ने योगेंद्र की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कांके के दो युवकों को सिर में मारी गोली
रांची: रंजन और राजेश पल्सर बाइक (जेएच 01 एएफ-7081) पर सवार होकर रायसा पुल के पास स्थित रेशमा होटल पहुंचे. दोनों चाय पी रहे थ़े इसी क्रम में वहां कुछ लोग मोटरसाइकिल से आये और उनसे बातचीत करने लगे. इसी बीच बातचीत कर रहे एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाली और रंजन और राजेश के सिर में गोली मार दी. इससे रंजन की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि राजेश कुछ दूर जाकर गिर गया. घटना की जानकारी मिलने पर नामकुम तथा बुंडु पुलिस मौके पर पहुंची व शवों को उठाया. घटनास्थल से पुलिस को नाइन एमएम का खोखा मिला है. साथ ही राजेश की जेब से पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक तथा कांके की किसी जमीन के कागजात भी मिले. इधर, नामकुम थाना पहुंचे ग्रामीण एसपी सुरेंद्र प्रसाद झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है.

ठेकेदारी करता था रंजन
रंजन सिंह कुमार बाग रोड,अरसंडे निवासी स्व राम विलास सिंह का इकलौता पुत्र था. उसके पिता बीएयू में कार्यरत थे. रंजन ने कुछ दिन पहले पेटी ठेकेदारी का काम शुरू किया था. वह सीआइपी व ब्लॉक कार्यालय में ठेकेदारी करता था. कभी -कभी जमीन का कारोबार भी कर लेता था. सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी एक युवक को लेकर नामकुम थाने पहुंची.

मां छठ कर रही है
रंजन की मां छठ करने अपने बेटी के घर तुपुदाना गयी है. उन्हें पुत्र के दुर्घटना में घायल होने की बात बतायी गयी है. सूचना मिलने के बाद रंजन के बहनोई अपने परिजनों व कांके अरसंडे के दर्जनों लोगों के साथ नामकुम थाना पहुंचे.

जमीन कारोबारी था राजेश महतो
कांके मेन रोड नदी ढीपा निवासी राजेश महतो जमीन का कारोबार करता था. वह स्व करमा महतो का पुत्र था. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले गोंदा थाना क्षेत्र स्थित भिठा में एक युवक की हत्या में वह नामजद था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. उसका बड़ा भाई राकेश महतो काफी दिनों से गायब है. वह असम गया था, उसके बाद से उसकी कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें