28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय छठ महापर्व आज से

रांची: चार दिवसीय छठ महापर्व बुधवार छह नवंबर से शुरू हो रहा है. छठ महापर्व के पहले दिन व्रती नहाय खाय करेंगी. सुबह में व्रती भगवान भुवन भास्कर का ध्यान कर नदी-तालाब-कुआं अथवा घर में स्नान करेंगी. इसके बाद उनकी पूजा अर्चना कर पर्व कुशलता पूर्वक संपन्न होने की कामना करेंगी. इसके बाद अरवा चावल, […]

रांची: चार दिवसीय छठ महापर्व बुधवार छह नवंबर से शुरू हो रहा है. छठ महापर्व के पहले दिन व्रती नहाय खाय करेंगी. सुबह में व्रती भगवान भुवन भास्कर का ध्यान कर नदी-तालाब-कुआं अथवा घर में स्नान करेंगी. इसके बाद उनकी पूजा अर्चना कर पर्व कुशलता पूर्वक संपन्न होने की कामना करेंगी. इसके बाद अरवा चावल, चना दाल, कद्दू आदि बना कर भगवान को अर्पित कर स्वयं ग्रहण करेंगी. इसे प्रसाद स्वरूप वितरण भी किया जायेगा. बुधवार से ही व्रती महापर्व के निमित्त अन्य कार्यो की शुरुआत करेंगी. बुधवार को दिन के 1.26 बजे से चतुर्थी लग जायेगी, जो गुरुवार को दिन के 11.10 बजे तक रहेगी. डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि व्रती दिन के 1.26 के बाद से कद्दू भात ग्रहण करेंगी तो बेहतर होगा.

खरना कल
छठ महापर्व के दूसरे दिन गुरुवार को खरना होगा. इस दिन व्रतधारी सुबह से ही दिन भर उपवास रहने के बाद शाम में सूर्यास्त के बाद भगवान की पूजा अर्चना कर नैवेद्य स्वरूप खीर रोटी, केला, मूली अन्य फल अर्पित कर भगवान का ध्यान करेंगी. इसके बाद इसे ग्रहण करेंगी. ग्रहण के बाद प्रसाद स्वरूप नैवेद्य का वितरण किया जायेगा. व्रतधारियों को लोग प्रणाम कर आशीर्वाद लेंगे. इससे पूर्व दिन में खीर रोटी सहित अन्य कुछ तैयार किया जायेगा. गुरुवार को शाम 5.29 बजे सूर्यास्त होगा. छठ पर्व के लिए बाजार में फलों, सूप, नारियल, कद्दू अन्य सामग्री की बिक्री जोरों पर है.

नयी कार्यकारिणी गठित
रांची महानगर छठ पूजा समिति की बैठक में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. समिति का अध्यक्ष मिंटू चौबे को बनाया गया. राजेश सिंह, संजय सिंह परमार, मेहुल प्रसाद को वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया. वेद प्रकाश, अनंत कुमार बबलू, विकास राज को महामंत्री, आशुतोष वर्मा, चंदन वर्मा और सत्येंद्र वर्मा को मंत्री बनाया गया है. सुजीत सिंह को संयोजक, जबकि ललित नारायण ओझा, मौलेश सिंह, अशोक यादव और उत्तम यादव को संरक्षक बनाया गया है. उदय शंकर ओझा, राजीव रंजन मिश्र और पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव मुख्य संरक्षक बनाये गये हैं. रातू रोड के लिए मंतोष सिंह और सोनू सिंह, बरियातू के लिए सूरज सिंह और सुनील शर्मा, बड़गांई के लिए राजेश साहू को प्रभारी बनाया गया है. मीडिया प्रभारी सूरज झा, संतोष पांडेय और मुन्ना शर्मा बनाये गये हैं.

सूर्य मंदिर छठ पूजा कमेटी गठित
सूर्य मंदिर छठ पूजा कमेटी धुर्वा की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में छठ महापर्व को लेकर एक कमेटी बनायी गयी. संरक्षक प्रो एनपी सिंह को बनाया गया. वहीं संचालन समिति में मधुवन यादव, द्वारिका नाथ चौधरी, अभय सिंह, अवधेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, मनोज कुमार, गणोश प्रसाद, सीडी मिस्त्री, सत्य नारायण सिंह, राजवंश सिंह, सत्येंद्र सिंह, धर्मेद्र मिश्र, मनोज कुमार, निरंजन कुमार विकास कुमार सिंह को रखा गया है. समिति के सदस्य मंदिर परिसर में बने तालाब की सफाई, पूजा प्रसाद की व्यवस्था करेंगे.

छठ घाटों की सफाई कराने की मांग
श्रीश्री छठ पूजा समिति (जुमार नदी) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय से मिला. उन सदस्यों ने छठ घाटों में फैली गंदगी को साफ करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष कैलाश महतो के नेतृत्व में मिला. उप महापौर से मिलने वालों में रंजीत सिंह व विवेक समेत कई सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें