रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)ने आज झारखंड पुलिस के साथ शहर के बाहरी इलाके ओरमांझी प्रखंड सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. कल एक स्थानीय लॉज से नौ बम बरामद किए जाने के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी.
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी)साकेत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के चकला गांव में उस वक्त छापेमारी की गयी जब पता चला कि लॉज के जिस कमरे से बम बरामद हुए उसमें रहने वाला शख्स उसी गांव से ताल्लुक रखता है.
एसएसपी ने कहा कि बमों की बरामदगी के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान पता चला कि इस घटना में संभवत: शामिल रहे चार-पांच लोगों को ओरमांझी में देखा गया था और उनकी तलाश जारी है.