रांची : सुरक्षा बलों ने झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाकों से 22 आईईडी बरामद किए हैं. सीआरपीएफ के नक्सल विरोधी विशेष अभियान बल कोबरा और स्थानीय पुलिस ने लातेहार जिले के अम्वातिकर और मनिका इलाकों में कल यह अभियान शुरु किया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल 22 आईईडी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के और विस्फोटकों की तलाश करके उन्हें निष्क्रिय करने का अभियान जारी है.