रांची: घने कोहरे के कारण आनंद विहार से चल कर हटिया आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती का परिचालन हटिया (12873 वाया डालटेनगंज) से तीस दिसंबर से 13 फरवरी तक व आनंद विहार (12874) से 31 दिसंबर से 14 फरवरी तक स्थगित रहेगी. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के मद्देनजर ऐसा […]
रांची: घने कोहरे के कारण आनंद विहार से चल कर हटिया आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती का परिचालन हटिया (12873 वाया डालटेनगंज) से तीस दिसंबर से 13 फरवरी तक व आनंद विहार (12874) से 31 दिसंबर से 14 फरवरी तक स्थगित रहेगी. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलायी जायेंगी.
छठ को लेकर पर्व स्पेशल ट्रेन आज से : छठ महापर्व में भक्तों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से रांची-पटना-रांची के बीच मंगलवार से एक जन साधारण स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रांची से 05824 पांच के अलावा सात व नौ को खुलेगी. वहीं पटना से 05823 छह,आठ व दस को खुलेगी. रांची से शाम सात बजे खुलेगी व अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी.
यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, पटना साहिब के अलावा चंद्रपुरा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुआ स्टेशनों पर भी रुकेगी. इसमें सामान्य श्रेणी के आठ कोच व दो सामान यान कोच लगेंगे. उधर, बिहार जानेवाली कई ट्रेनों सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट आ गयी है.
वहीं बसों में भी सीटें उपलब्ध नहीं है.