31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जल्द ही सड़कों पर ऑटो चलाती नजर आयेंगी महिलाएं

रांची: महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. ये तो महिलाओं ने साबित कर दिया है. चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो. पुरुषों द्वारा किये जा रहे हर काम में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. फिर भले ही वो ऑटो चलाने का काम ही क्यों न हो. आज देश के कई राज्यों में […]

रांची: महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. ये तो महिलाओं ने साबित कर दिया है. चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो. पुरुषों द्वारा किये जा रहे हर काम में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. फिर भले ही वो ऑटो चलाने का काम ही क्यों न हो. आज देश के कई राज्यों में महिलाएं ऑटो चला रही हैं. वे ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं.

पुरुषों की तरह वे भी इस धंधे में कूद आयी हैं. दूसरे राज्यों के साथ अब झारखंड की महिलाएं भी ऑटो चलाने के लिए आगे आ गयी हैं. यानी झारखंड भी अब इसमें पीछे नहीं हैं. झारखंड की महिलाएं जल्द ही पिंक ऑटो चलाती सड़कों पर नजर आयेंगी. महिला ऑटो चालक ही अब महिला यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचायेंगी. यह महिला सुरक्षा के लिए अहम है. राजमनी प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड, छोटानागपुर टैक्सी एवं टैंपो चालक संघ रांची द्वारा महिलाओं को ऑटो चलाने का नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 24 सितंबर से शुरू हो चुका है. प्रशिक्षण ले रही इन महिलाओं में जज्बा साफ झलकता है. वे अपने रोजगार के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगे आ रही हैं.

पटेल पार्क, हरमू में संघ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही ये महिलाएं पूरी तरह घरेलू कामगार हैं. अपने घरों को संभालने के बाद दूसरे के घरों में जाकर कामकाज निब टाती हैं. इसके बाद सुबह नौ बजे ऑटो ड्राइविंग सिखने के लिए हरमू पहुंच जाती है.फिलहाल 25 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है.

अब तक 15 महिलाएं अच्छी तरह से प्रशिक्षित हो चुकी है. अब व्यस्त मार्गो में चलाने को पूरी तरह से तैयार हैं. अब 10 महिलाएं प्रयास कर रही है, जो हरमू, अरगोड़ा, किशोरगंज, अशोकनगर की रहनेवाली हैं. इनमें से ज्यादातर महिलाओं की छोटे-छोटे बच्चे हैं. कई के तो एक वर्ष से कम के भी बच्चे हैं. वे गोद में अपने बच्चों को लेकर ऑटो सीखने पहुंच जाती हैं.

क्या खास होगा

केवल महिलाओं के लिए ही होगी

इनकी वरदी भी खांखी होगी.

यं पेट्रोल पंप ही चलायेंगी .

भाड़ा अन्य ऑटो की तरह ही सामान्य रहेगा.

क्या कहते हैं ट्रेनर
ऑटो ड्राइवर राजकुमार ,कृष्णा कुमार , संदीप साहू द्वारा इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनका कहना है इन महिलाओं में अपने पैरों में खड़े होकर महिलाओं की सुरक्षा करने का हौंसला है. इन्हें देख हमें भी प्रशिक्षण देने में बहुत खुशी हो रही है.

इनकी जरूरत और समस्या
ये महिलाएं गरीब तबके की है. लाइसेंस खर्च उठाना भी इनके लिए संभव नहीं हैं. इसलिए इनकी मांग है कि नि:शुल्क लाइसेंस दिया जाये. संघ ने सरकार से यह आग्रह किया है कि इन महिलाओं को पिंक ऑटो उपलब्ध करायी जाये. बैंकों से कर्ज उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया है. शमीम अख्तर, अध्यक्ष , छोटानागपुर टैक्सी एवं टेम्पो चालक संघ रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें