रांची: धनतेरस के दिन निबंधन कार्यालय में मात्र 30 लाख रुपये की जमीन की रजिस्ट्री हुई. यानी सरकार को राजस्व के तौर पर 30 लाख रुपये का ही मुनाफा हुआ.
निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को जमीन की रजिस्ट्री करानेवालों की भीड़ कम ही रही.
धनतेरस के दिन मात्र 36 जमीन की रजिस्ट्री हुई. सुबह 10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक मात्र 49 टोकन ही काटे गये. इनमें से 13 लोगों ने रजिस्ट्री नहीं करायी. दिन के 12.30 बजे के बाद टोकन लेना बंद कर दिया गया. एक बजे के बाद निबंधन कार्यालय में लोगों की भीड़ खत्म हो गयी.