रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दीपाटोली स्थित झारखंड वार मेमोरियल में वीरों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके साथ ले जेनरल ज्ञान भूषण (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, जीओसी-इन-सी दक्षिणी पश्चिमी कमांड) ने भी वीरों को श्रद्धांजलि दी.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वीरों की कुरबानी व्यर्थ नहीं जाने देंगे. उनके परिजनों को सम्मान देना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके पूर्व सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
श्रद्धांजलि देने के दौरान मातमी धुन बजा कर और हथियार झुका कर जवानों ने सलामी दी. हालांकि सीएम के पहुंचने का समय 10.30 बजे तय था, लेकिन वह 45 मिनट देर से वहां पहुंचे.