जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे में चतुर्थ वर्ग में अब 3,136 पदों पर ही बहाली होगी. चार दिन पूर्व रिक्रूटमेंट सेल ने 3,858 पदों पर बहाली का नोटिस जारी किया था. बुधवार को 722 पदों की कटौती कर दी गयी है. इसके बाद संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 3,136 पदों में ही विकलांगों के लिए 94 और पूर्व सैनिकों के लिए 628 पद आरक्षित किया गया है. 18-33 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गयी है. बहाली 5,200-20,200 रुपये पे-बैंड(1800 ग्रेड पे) के वेतनमान पर होगी. रेलवे की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरआरसीएसइआर डॉट इन पर बहाली संबंधी नियम देखा जा सकता है.
किन पदों पर होगी बहाली
प्वाइंट मैन के 104 पदों पर बहाली होगी. इनमें 21 पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है. ट्रैक मैन के 1343 पदों में 269 पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है. हेल्पर के लिए 540 पद(इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और सिगनल एंड टेली कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट) है. इनमें 30 पद विकलांगों और 108 पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है. वर्कशॉप में हेल्पर के 958 पद हैं. इनमें विकलांगों के लिए 54 और 198 पद पूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है. मेडिकल और कॉमर्शियल में सफाई के लिए 191 पदों पर बहाली की जायेगी. जिनमें विकलांगों के लिए 10 और 38 पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है.
आवेदन फॉर्म कहां मिलेगा
आवदेन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरआरसीएसइआर डॉट इन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.