देवघर: मंत्री बनने के बाद स्थानीय विधायक सुरेश पासवान के शौक भी बढ़ गये हैं. अपने कार्यकाल में कोई भी सुख व सुविधा से वंचित नहीं होना चाहते हैं. अपने क्षेत्र में आने के लिए भी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने की खबर अभी चर्चा में है.
वहीं खबर आयी है कि मंत्रीजी को देवघर में आराम करने के लिए सीएम सुइट ही चाहिए. श्री पासवान जब से मंत्री बने हैं गृह क्षेत्र में भी चैन की नींद सर्किट हाउस में ही लेते हैं. अपने देवघर आगमन के दौरान मंत्री ने सर्किट हाउस में सीएम सुइट का दो रात इस्तेमाल किया. हालांकि मंत्री सुरेश पासवान के नाम से दूसरा कमरा बुक था.
अनुसेवक ¨बदेश्वरी देव कहते हैं कि वह सीएम सूइट खोलने के लिए तैयार नहीं था. उसने मंत्रीजी को यह बात बतायी कि जब तक गोपनीय शाखा से अनुमति नहीं मिलती हम सीएम सूइट नहीं खोल सकते. बावजूद इसके 25 अक्तूबर की रात 11 बजे मंत्री जी ने सीएम शूट खोलने को कहा, तो मैंने इसकी सूचना केयर टेकर को फोन पर दी.
थोड़ी देर बाद रसोइया विजय यादव ने मेरे सामने किसी से फोन पर बात करते हुए कहा कि गोपनीय शाखा से आदेश मिल गया है. इसके बाद सीएम शूट खोला गया. दूसरे दिन 26 अक्तूबर की रात को भी मंत्री जी ने दोबारा सीएम सूइट खोलने को कहा. इसकी सूचना गोपनीय शाखा के टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात राजेश कुमार को दी गयी. राजेश ने थोड़ी देर बाद कहा कि प्रभारी जी से बात नहीं हो पा रही है. इस बीच आधे घंटे तक मंत्री जी दरवाजे के पास ही खड़े रहें. वह अपने कमरे में सोना नहीं चाहते थे. अंत में मुझे ताला खोलना पड़ा.