रांची : झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने आज यहां मांग की कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार स्थानीयता (डोमिसाइल) की नीति शीघ्र तय करे जिससे तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के सरकारी रोजगार झारखंड के लोगों को मिल सकें.
भाजपा नेता रघुवर दास ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की. उन्होंने कहा कि स्थानीयता की नीति के बारे में सरकार में शामिल तमाम नेता अलग अलग स्वर में बोल रहे हैं जिससे लगता है कि वर्तमान सरकार में इस बारे में कोई एक राय नहीं है. उन्होंने कि पूर्ववर्तीअर्जुनमुंडा सरकार ने राज्य के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो की अध्यक्षता में स्थानीयता की नीति तय करने के लिए एक समिति का गठन किया था जिसे 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देनी थी.
उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार से स्थानीयता की नीति के विवाद को जल्द निपटाने को कहा और कहा कि ऐसा न होने से राज्य की शांति भंग होती है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रोजगार स्थानीय लोगों को दिये जाने के पक्ष में है.