राजद का प्रमंडलीय सम्मेलन, बोले रामकृपाल
मेदिनीनगर : सांसद सह राजद के झारखंड प्रभारी रामकृपाल यादव ने कहा कि देश में एक बार फिर सांप्रदायिक शक्तियां फन उठा रही हैं. भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया है, जिसे देश की धर्म निरपेक्षता को खतरा है.
1992 में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने के लिए रथ निकाला गया था. लालकृष्ण आडवाणी के रथ को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना में रोकने का काम किया था. लेकिन आज उसी राज्य में नरेंद्र मोदी की सभा हो रही है. पार्टी प्रमुख लालू यादव यदि जेल में नहीं होते, तो आज मोदी की पटना में इंट्री भी नहीं मिलती. झारखंड प्रभारी श्री यादव रविवार को शिवाजी मैदान में आयोजित राजद के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने की.