रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदीन मसजिद चौक के पास शनिवार की रात 9.30 बजे अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर होटल संचालक मो शाहिद को गोली मार दी.
गोली उनके पेट में लगी है. घटना को अंजाम होटल पहुंचे युवकों ने मिल कर दिया है. इसमें एक युवक लालो को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. अन्य आरोपी मोनू सहित दो युवक हथियार लेकर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने शाहिद को रिम्स में भरती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाबत देर रात तक हिंदपीढ़ी थानेदार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार शाहिद अपने होटल पर बैठा हुआ था, तभी तीन युवक पहुंचे. पहले उन्होंने रंगदारी में खाना की मांग की. विरोध करने वे पहले शाहिद के साथ मारपीट करने लगे और रंगदारी में रुपये मांगने लगे. जब शाहिद ने विरोध किया, तो उनमें से एक युवक ने पिस्तौल से उन्हें गोली मार दी.