19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितारा यौन शोषण कांड : पुलिस को मिली डीएनए रिपोर्ट, हुआ खुलासा

देवघर: सितारा (काल्पनिक नाम) यौन शोषण प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया. सारी अटकलें समाप्त हुई. डीएनए रिपोर्ट महिला थाने को मिल गयी है. रिपोर्ट के अनुरूप महिला थाना द्वारा भेजी गयी सितारा की बच्ची की लार का सैंपल आरोपित कैशियर अशोक कुमार राय व पीड़िता सितारा के ब्लड सैंपल से मैच कर गया […]

देवघर: सितारा (काल्पनिक नाम) यौन शोषण प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया. सारी अटकलें समाप्त हुई. डीएनए रिपोर्ट महिला थाने को मिल गयी है. रिपोर्ट के अनुरूप महिला थाना द्वारा भेजी गयी सितारा की बच्ची की लार का सैंपल आरोपित कैशियर अशोक कुमार राय व पीड़िता सितारा के ब्लड सैंपल से मैच कर गया है.

इस संबंध में राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला झारखंड रांची के निदेशक आरएस सिंह ने सीजेएम देवघर को पत्र भेजा है. पत्र की प्रतिलिपि एसपी को भी दी गयी है. एसपी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक द्वारा प्राप्त पत्र (ज्ञापांक 1399 दिनांक 10.10.13) महिला थाना को भेज दिया है.

विधि विज्ञान प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट तीन पेज का है, जिसमें बायोलिजिकल व डीएनए जांच का रिजल्ट है.

16 तरीके से कराया गया है प्रोफाइलिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, डीएनए प्रोफाइलिंग 16 तरीके से कराया गया है. अलग-अलग सैंपल का मैच कराया गया. बच्ची की लार के साथ पीड़िता का ब्लड प्रोफाइलिंग कराया गया. फिर दोनों आरोपितों कैशियर अशोक कुमार राय व मैनेजर प्रभाष कुमार राय उर्फ सनोज राय के ब्लड सैंपल से प्रोफाइलिंग किया गया. पहली प्रक्रिया में बच्ची व मां का सैंपल मैच कर गया. वहीं दूसरी प्रोफाइलिंग में बच्ची की लार के सैंपल के साथ आरोपित कैशियर अशोक का ब्लड मैच हुआ. प्रयोगशाला द्वारा इसका अलग-अलग रिपोर्ट दी गयी है.

भेजा गया था बच्ची, पीड़िता व आरोपितों का सैंपल
सीजेएम कोर्ट द्वारा 08.08.13 को डीएनए जांच कराने का आदेश मिला था. इसके बाद कांड की पीड़िता सितारा सहित दोनों आरोपितों कैशियर अशोक कुमार राय व मैनेजर प्रभाष कुमार राय उर्फ सनोज राय का ब्लड सैंपल और पीड़िता की बच्ची की लार का सैंपल कलैक्ट कराया था. सभी सैंपल अलग-अलग मार्क करने के बाद सीलबंद कर कांड की आइओ महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजूर ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची भेजा था.

खादी ग्रामोद्योग परिसर में हुई थी घटना

बच्ची की लार से मैच कर गया पीड़िता व आरोपित कैशियर का ब्लड

16 तरीके से किया गया डीएनए प्रोफाइलिंग

सितारा सहित खादी भंडार के आरोपित कैशियर अशोक, मैनेजर प्रभाष उर्फ सनोज का ब्लड व बच्ची की लार का सैंपल भेजा गया था जांच में

अब आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी
डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हो गया है. बच्ची की लार के सैंपल से उसकी मां व आरोपित कैशियर अशोक कुमार राय का ब्लड सैंपल मैच कर गया है. अब कोर्ट के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

– प्रफुल्लित कुजूर, महिला थाना प्रभारी

कौन है सितारा, क्या था मामला
खादी ग्रामोद्योग समिति के पैकर की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री है सितारा (काल्पनिक नाम). संताल परगना खादी ग्रामोद्योग समिति के कैशियर सारठ थाना क्षेत्र के बेलाबाद निवासी अशोक कुमार राय व खादी भवन देवघर के मैनेजर बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी प्रभाष चंद्र राय उर्फ सनोज राय के खिलाफ लंबे समय तक सितारा का यौन शोषण कर गर्भवती करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या 160/13 दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें