* निगरानी व शिक्षा विभाग में प्रक्रियाधीन है कार्रवाई
।। सुनील कुमार झा ।।
रांची : राज्य में आरोपी पदाधिकारियों के हाथों में शिक्षा की कमान दी गयी है. आरोपी पदाधिकारी कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा सेवा संवर्ग के दो दर्जन पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप हैं.
कुछ पदाधिकारियों पर आरोप की जांच प्रारंभिक अवस्था में है. इन पर निगरानी में जांच चल रही है. कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. आधा दर्जन आरोपी पदाधिकारी सेवानिवृत्त हो गये हैं.
इन पदाधिकारियों पर धौंस दिखा कर राशि वसूलने, फर्जी नियुक्ति करने, शिक्षकों की नियुक्ति पत्र का सत्यापन नहीं करने, मदरसा एवं संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में अनियमितता और वित्तीय अनियमितता जैसे आरोप हैं. बोकारो में सर्व शिक्षा अभियान में हुई गड़बड़ी के मामले में भी आधा दर्जन पदाधिकारी आरोपी हैं.
* राज्य गठन के बाद नियुक्ति नहीं
राज्य गठन के बाद से झारखंड में राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों की न तो नियुक्ति हुई है और न ही प्रोन्नति दी गयी है. इसके लिए सेवा नियमावली भी नहीं बनी है. इसकी प्रक्रिया चल रही है.
* आरोपी पदाधिकारी
– नगेंद्र ठाकुर (निलंबित) : निगरानी थाना कांड संख्या 68/10 में अभियुक्त. शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को धौंस दिखाकर राशि वसूली का परिवाद पत्र.
– धर्मदेव राय : धनबाद जिले में पदस्थापन काल में वर्ष 2008 के आरोपों में विभागीय कार्यवाही के अधीन. जांच प्रतिवेदन प्राप्त. विभाग स्तर पर लिया जायेगा निर्णय.
– शिव प्रसाद दास : निगरानी कांड 15/06 में अभियुक्त. मामला निगरानी न्यायालय में. उपायुक्त गढ़वा द्वारा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा.
– सुशील राय : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में फर्जी नियुक्ति, शिक्षकों के नियुक्ति पत्र का सत्यापन नहीं करने का आरोप. विभागीय कार्रवाई शुरू, जांच प्रतिवेदन प्राप्त. निगरानी बिहार से सत्यापन कराया जा रहा है.
– हरिशंकर राम : भविष्य निधि राशि की फर्जी निकासी मामले में विभागीय कार्रवाई के अधीन, सर्व शिक्षा अभियान का कार्य संतोषजनक नहीं.
– पोलीकार्प तिर्की : निगरानी ब्यूरो कांड संख्या पीई -21/09 में वृहद पैमाने पर मदरसा एवं संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में अनियमितता का आरोप.
– पूनम सिंह : निगरानी थाना कांड संख्या 29/10 में अभियुक्त निगरानी जांच के अधीन.
– फरहाना खातून : जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा के कार्यालय के विभागीय कार्रवाई के अधीन. लोहरदगा एवं गोड्डा कार्यालय में लगे आरोपों के जांच प्रतिवेदन एवं स्पष्टीकरण पर निर्णय लिया जाना है.
– नीलम आईलिन टोप्पो : हजारीबाग में उपस्कर क्रय में अनियमितता. सिमडेगा में अल्पसंख्यक विद्यालय में अनियमित वेतन भुगतान का आरोप.
– खगेंद्र कुमार : बोकारो जिला से संबंधित निगरानी कांड संख्या 68/10 में प्राथमिक अभियुक्त.
– अशोक कुमार पूर्वे : कोडरमा एवं पलामू के कार्यकाल से संबंधित आरोपों के आलोक में विभागीय कार्रवाई के अधीन.
– कारू दास : जहानाबाद कांड संख्या 392/99 पर अभियोजन की स्वीकृति.
(स्त्रोत : शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गये सर्विस रिकार्ड के आधार पर)
* इन पर भी है आरोप
अशोक कुमार शर्मा, मजीद अहमद, अरविंद कुमार झा, राजकुमार प्रसाद सिंह, मोहन चंद मुकिम, शिव नारायण साह, खगेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार चौधरी, अरविंद कुमार, शिव चरण मरांडी.