रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश शुक्रवार को सुबह 9.40 बजे रांची पहुंचेंगे. यहां वह दिन के 12 बजे मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. उनके साथ कपड़ा मंत्री केएस राव भी आयेंगे.
दोनों मंत्री होटल बीएनआर में आयोजित मनरेगा, एनआरएलएम, तसर के साथ कंवर्जेस पर होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दूसरे दिन 26 अक्तूबर को वह पथ निर्माण सचिव व एनएचएआइ के सीजीएम के साथ बैठक करेंगे. फिर दिन में ही वापस लौट जायेंगे.
जयराम रमेश के कार्यक्रम
25 अक्तूबर
सुबह 9.40 बजे-रांची पहुंचेंगे
12.00 बजे-सीएम के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक
3.00 बजे-मनरेगा, एनआरएलएम, तसर पर कन्वर्जेस को लेकर बीएनआर चाणक्या में कार्यक्रम
6.30 बजे-युवा सोसाइटी के साथ होटल अशोका में बैठक
अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे
26 अक्तूबर
सुबह 9.30 बजे-ऑनलाइन कैडेस्टल मैप की लांचिंग
10.30 बजे-पथ निर्माण सचिव व एनएचएआइ के सीजीएम के साथ बैठक.