28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से मौसम साफ होने की उम्मीद

रांची: बंगाल की खाड़ी मेंनिम्‍नदबाव (लो-प्रेशर) का क्षेत्र बनने से रांची और आसपास के इलाके में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अब तक 35 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया जा चुका है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार रांची और आसपास के क्षेत्रों में 26 अक्तूबर की दोपहर से मौसम […]

रांची: बंगाल की खाड़ी मेंनिम्‍नदबाव (लो-प्रेशर) का क्षेत्र बनने से रांची और आसपास के इलाके में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अब तक 35 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया जा चुका है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार रांची और आसपास के क्षेत्रों में 26 अक्तूबर की दोपहर से मौसम साफ होने की उम्मीद है. 25 अक्तूबर को भी रुक-रुक कर बारिश होगी.

डॉ वदूद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पूर्व के हिस्से में घने बादल छाये हुए हैं. एक स्तर के बादल हटने के बाद पुन: वर्षा वाले बादल का निर्माण हो जा रहा है, जिससे लगातार वर्षा हो रही है. झारखंड में आमतौर पर अक्तूबर के पहले हफ्ते तक मानसून का असर समाप्त हो जाता है, लेकिन इस बार फैलिन का असर व बंगाल की खाड़ी में लगातार हलचल होने से मौसम में बदलाव आ रहा है. बिरसा कृषि विवि के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बारिश का सबसे ज्यादा असर सब्जियों पर पड़ा है.

फूल गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, लाल मिर्च व लत्तरदार सब्जियों पर बुरा असर पड़ा है. कई जगह सब्जियां बरबाद हो गयी हैं या फिर उनकी गुणवत्ता पर प्रभावित हुई है. धान की खेती पर बुरा असर पड़ा है. खखड़ी के ज्यादा होने की आशंका बढ़ गयी है. खेत में ज्यादा नमी होने के कारण सरसों, मटर आदि की बुआई नहीं हो पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें