31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू से जुड़े चारा घोटाले की फाइलें उच्च न्यायालय पहुंचीं,सुनवाई कल

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37 करोड़, 70 लाख रुपये निकालने के मामले की सीबीआई की विशेष अदालत की फाइलें आज उच्च न्यायालय पहुंचीं और मामले में लालू की अपील पर कल सुनवाई होगी. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37 करोड़, 70 लाख रुपये निकालने के मामले की सीबीआई की विशेष अदालत की फाइलें आज उच्च न्यायालय पहुंचीं और मामले में लालू की अपील पर कल सुनवाई होगी.

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर आर प्रसाद के निर्देशानुसार लालू यादव से जुड़े इस मामले की फाइलें आज सीबीआई की विशेष अदालत से झारखंड उच्च न्यायालय 15 बड़े बक्सों में भर कर एक मिनी ट्रक में उच्च न्यायालय पहुंचाया गया.

निचली अदालत के रिकार्ड उच्च न्यायालय पहुंचते ही आज लालू के अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा ने न्यायमूर्ति आर आर प्रसाद की पीठ के सामने इस मामले का उल्लेख कर इस पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया. उच्च न्यायालय ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपील पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित कर दी. इस मामले में न्यायालय के समक्ष अपनी अपील के साथ जमानत के लिए पहुंचे दस अन्य लोगों को न्यायालय पहले ही जमानत दे चुका है.

इस बीच पिछले सप्ताह इस मामले में बिहार के ही दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और जदयू सांसद जगदीश शर्मा भी अपील में पहुंचे थे. इन दोनों की अपील पर भी कल ही सुनवाई की संभावना है. इस मामले में निचली अदालत ने लालू तथा अन्य को सजा सुनायी थी. लालू अभी वर्तमान में जेल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें