28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व्यापारियों के ठिकाने से मिली 10 करोड़ की संपत्ति

रांची: जेवर व्यापारियों के ठिकाने से अब तक 10 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है. रांची में इन व्यापारियों की दुकानों से मिले जेवरात का मूल्यांकन कराया जा रहा है. छापेमारी के दौरान नकद भुगतान कर अचल संपत्ति खरीदने और अपने कर्मचारियों के नाम संपत्ति खरीदने से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. छापामारी […]

रांची: जेवर व्यापारियों के ठिकाने से अब तक 10 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है. रांची में इन व्यापारियों की दुकानों से मिले जेवरात का मूल्यांकन कराया जा रहा है. छापेमारी के दौरान नकद भुगतान कर अचल संपत्ति खरीदने और अपने कर्मचारियों के नाम संपत्ति खरीदने से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. छापामारी में कुल 15 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. जेवर व्यापारियों के बेंगलुरु स्थित ठिकानों से 10 लाख रुपये नकद और सोने के छह किलोग्राम जेवर जब्त किये गये हैं.

रांची स्थित दुकानों में भी स्टॉक से अधिक जेवर मिले हैं. इसके मूल्यांकन के लिए कोलकाता से वैलुअर बुलाया गया है. छापामारी के दौरान इन जेवर व्यापारियों द्वारा बेंगलुरु में फ्लैट खरीदने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

दो करोड़ की लागतवाले एक फ्लैट के लिए इन व्यापारियों ने एक करोड़ रुपये का भुगतान चेक से किया है, जबकि एक करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया है. दूसरे फ्लैट की खरीद में 40 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया है. छापामारी के दौरान मिले दस्तावेज की पड़ताल से इस बात की भी जानकारी मिली है कि इन व्यापारियों ने अपने कर्मचारियों के नाम करोड़ों के शेयर खरीदे हैं. हालांकि, इन कर्मचारियों के वेतन और निवेश में भारी अंतर है.

विभाग के अधिकारी इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि कम वेतन पानेवाले इन कर्मचारियों ने निवेश के लिए करोड़ों रुपये कहां से और कैसे जुटाये. आयकर अपर निदेशक संदीप राज के नेतृत्व में जेवर ज्वेलर्स, तिरुपति ज्वेलर्स और वृंदा ज्वेलर्स के रांची, मुंबई, बेंगलुरु, नालंदा और कोलकाता स्थित ठिकानों पर मंगलवार को शुरू हुई छापामारी देर रात तक जारी है.

कहां, कहां छापा
जेवर ज्वेलर्स, तिरुपति ज्वेलर्स और वृंदा ज्वेलर्स के रांची, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता स्थित ठिकाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें