17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो नेता के भाई की हत्या

खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के डुंगरा गांव में 22 अक्तूबर की रात नक्सलियों के एक दस्ते ने धावा बोला और बुधराम लोहरा (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. बुधराम खूंटी प्रखंड अंतर्गत फूदी पंचायत के झाविमो अध्यक्ष मनीष लोहरा का भाई था. सूचना मिलने पर बुधवार को दिन के 10 बजे खूंटी […]

खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के डुंगरा गांव में 22 अक्तूबर की रात नक्सलियों के एक दस्ते ने धावा बोला और बुधराम लोहरा (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी.

बुधराम खूंटी प्रखंड अंतर्गत फूदी पंचायत के झाविमो अध्यक्ष मनीष लोहरा का भाई था. सूचना मिलने पर बुधवार को दिन के 10 बजे खूंटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में दहशत है. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार बुधराम एक नन बैंकिंग कंपनी से जुड़ा हुआ था. बताया जाता है कि रात में लगभग 50 की संख्या में हथियारबंद लोग पहुंचे. नक्सलियों ने पहले घरों के बाहर जल रहे बल्ब को फोड़ दिया, फिर ज्यादातर घरों के दरवाजे की सिकड़ी चढ़ा दी. उसके बाद सभी बुधराम के घर पहुंचे और दरवाजा खोलने को कहा.

नहीं खोलने पर घर को बम से उड़ाने की धमकी दी. भय से उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला. नक्सली घर में घुस गये और उसे बाहर निकाला, फिर तीन गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके बाद उसके परिवार के सदस्यों को नक्सलियों ने घर के अंदर घुसाया और दरवाजा बंद कर दिया. बाद में नक्सलियों ने नारे भी लगाये. इस बीच गोली की आवाज सुन कर कुछ ग्रामीण घर से निकले, तो नक्सलियों ने उन पर लाठी भी चलायी. गांव के ग्रामीण घटना के बाद सहमे हुए हैं.

12 घंटे के बाद पुलिस पहुंची गांव
डुंगरा गांव में घुस कर रात करीब 10 बजे नक्सलियों ने बुधराम को गोली मारी. घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों फोन से पुलिस को दी, लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर 12 घंटे बाद पहुंची. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत गांव जाना उचित नहीं समझा. इधर, समय पर पुलिस के गांव में नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया. सुबह जब पुलिस शव लेने गांव पहुंची, तो ग्रामीणों का कोप ङोलना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें