रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पलामू नहीं जा सके. मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. पायलट ने कहा कि आगे रास्ता में भी बादल छाये हुए हैं, जिसकी वजह से परेशानी हो गयी.
मुख्यमंत्री को पलामू प्रमंडल में आयोजित झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेना था. वह और झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन एयरपोर्ट पहुंचे थे. नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने मौसम की जानकारी लेकर बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवतीय दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से पूर्वी भारत में ही मौसम खराब है. रांची से पलामू के बीच भी यदा-कदा बारिश हो रही थी. करीब एक घंटे एयरपोर्ट में ही रहने के बाद सीएम ने पलामू जाने का फैसला टाल दिया. वह वापस आवास आ गये. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे, जहां प्रधान सचिव के साथ उन्होंने विभिन्न योजनाओं पर मंत्रणा की.
विष्णु भैया बीमार
झामुमो के विधायक विष्णु भैया बीमार हैं. वह सेंटेविटा अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात कर तबीयत की जानकारी ली. चिकित्सकों ने जल्द ही उनके हालत में सुधार होने की बात कही.