31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगरेलियां मनाते पकड़ाये नेताजी

बोकारो: नगर के कैंप दो स्थित आवास संख्या 8बी/4 में स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार की रात आठ बजे एक नेताजी व महिला को रंगरेलियां मनाते रंगे पकड़ा. पकड़ाये नेताजी बीएसएल ट्रेनिंग हॉस्टल निवासी मो सागीर अंसारी (50) हैं. उनके साथ बीएसएल एलएच निवासी एक महिला (35) को भी पकड़ा गया है. मौके से पुलिस को […]

बोकारो: नगर के कैंप दो स्थित आवास संख्या 8बी/4 में स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार की रात आठ बजे एक नेताजी व महिला को रंगरेलियां मनाते रंगे पकड़ा. पकड़ाये नेताजी बीएसएल ट्रेनिंग हॉस्टल निवासी मो सागीर अंसारी (50) हैं.

उनके साथ बीएसएल एलएच निवासी एक महिला (35) को भी पकड़ा गया है. मौके से पुलिस को देख कर होम गार्ड का जवान रंजीत (50) स्थानीय लोगों को चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने मो सागीर अंसारी की इंडिका कार (जेएच01एस-8020) भी जब्त कर ली है. इस बाबत स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त रूप से बीएस सिटी थाना में आवेदन दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया : उक्त आवास विगत कई महीने से खाली पड़ा है. बीएसएल से सेटिंग-गेटिंग कर होम गार्ड के जवान रंजीत ने आवास की चाबी हासिल कर ली. आवास में दिन भर ताला बंद रहता है. पिछले कई दिनों से रात के समय आवास में रंजीत व मो सागीर महिलाओं व लड़कियों को लाकर आवास में देह व्यापार का अवैध धंधा चला रहे थे. आवास के बगल में संभ्रांत परिवार के लोग रहते हैं. मंगलवार की रात रंजीत व मो सागीर इंडिका से एक महिला को लेकर आया. यह देख लोगों ने उक्त आवास में बाहर से ताला जड़ दिया. सूचना देने के बाद बीएस सिटी पुलिस पहुंच गयी.

स्थानीय लोगों ने मो सागीर व महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इसी बीच होम गार्ड का जवान रंजीत चकमा देकर भागने में सफल हो गया. मो सागीर को पकड़े जाने की सूचना पाकर एक राष्ट्रीय पार्टी के कई स्थानीय नेता बीएस सिटी थाना पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें