31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में लालू प्रसाद से मिलने से पुलिस ने रोका

रांची: होटवार जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मिलने मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की पहुंचीं. जेल के बाहर बैरिकेडिंग के पास सुरक्षाकर्मियों ने सुंदरी तिर्की की कार रोक दी. सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा, जेल प्रशासन का आदेश है कि कार के साथ लालू प्रसाद से मिलने […]

रांची: होटवार जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मिलने मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की पहुंचीं. जेल के बाहर बैरिकेडिंग के पास सुरक्षाकर्मियों ने सुंदरी तिर्की की कार रोक दी. सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा, जेल प्रशासन का आदेश है कि कार के साथ लालू प्रसाद से मिलने अंदर कोई नहीं जा सकता. इस पर सुंदरी तिर्की भड़क उठीं.

सुंदरी ने सुरक्षाकर्मियों ने कहा: लालू प्रसाद से बात करवा दें क्या. सुरक्षाकर्मियों ने कहा, मैडम जेल प्रशासन के वरीय अधिकारियों से आदेश करवा दें. इसके बाद कार लेकर अंदर जाइये. सुंदरी तिर्की ने सुरक्षाकर्मियों से कहा, तुम कौन होते हो कार रोकनेवाले..जाने दो, ड्राइवर मुङो मुख्य गेट पर पहुंचा कर वापस आ जायेगा.

इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनकी न सुनी. बाद में कार से उतर कर सुंदरी जेल गेट पर गयीं. वहां सुरक्षाकर्मियों ने कहा: लालू प्रसाद अंदर चले गये हैं, अब मुलाकात नहीं हो सकती है.सुंदरी तिर्की को वापस लौटना पड़ा. उनसे मिलने के लिए पूर्व मंत्री पितांबर पासवान, रामानुज कुमार, पूर्व विधायक नंदकिशोर, सीता राम अकेला सहित अन्य पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें