रांची: जेपीएससी की परीक्षा अब नये पाठय़क्रम के अनुसार होगी. पुनरीक्षित पद्धति एवं पाठय़क्रम छठी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा से ही लागू होगी. राज्य सरकार ने इस पाठय़क्रम को स्वीकृति दे दी है.
इसे लागू करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इससे झारखंड लोक सेवा आयोग को भी अवगत करा दिया गया है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्य सचिव वीएस दुबे की अध्यक्षतावाली कमेटी ने इस संबंध में अपनी अनुशंसा दी थी. इस कमेटी में कई विशेषज्ञ शामिल थे. उनकी अनुशंसा पर कैबिनेट ने भी इस पर अपनी सहमति दी थी. इसके बाद कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है. कमेटी ने यूपीएससी एवं आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान लोक सेवा आयोग के तर्ज पर इस पैटर्न को तैयार किया है.
संशोधित सिलेबस के तहत पीटी में दो पेपर की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न के होंगे. इसके तहत मेंटल एबिलिटी, सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे. मुख्य परीक्षा के पेपर- वन में सामान्य हिंदी व सामान्य अंगरेजी के 50-50 अंकों की कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. यह परीक्षा स्टैंडर्ड 10 के स्तर की होगी. इस परीक्षा में पास करने के लिए न्यूनतम 30 अंक लाने होंगे. पेपर टू में झारखंड की नौ भाषाओं सहित अन्य भाषाओं में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, ओड़िया, बंगला व अंगरेजी को शामिल किया गया है. इसकी परीक्षा 100 अंकों की होगी. वहीं जेनरल स्टडीज पेपर वन की परीक्षा 200 अंकों की व पेपर टू 200 अंकों की परीक्षा होगी. कुल पांच पेपरों की परीक्षा होगी. यानी मुख्य परीक्षा कुल 1000 अंकों की होगी.