रांची: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने रांची में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आरएसएस और पूंजीपतियों के प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कहा कि मिशन-2014 महत्वपूर्ण है. देश के सामने सबसे बड़ा प्रश्न है कि इस चुनाव में देश टूटेगा या बचेगा. धर्म निरपेक्ष पार्टियों के समक्ष यह बड़ी चुनौती है. भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को जनता स्वीकार नहीं करेगी.
उन्होंने नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि गुजरात में हर तीसरा बच्च क्यों कुपोषित है. उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने हमेशा धर्म निरपेक्ष पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास किया है. बिहार में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के रथ को लालू प्रसाद ने ही रोका था. उन्होंने कहा कि मोदी से खतरनाक आडवाणी हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने भाजपा का खिलौना कहा. बिहार में भ्रष्टाचार से ऊब चुकी जनता काफी आक्रोशित है. औरंगाबाद में हुई नक्सली घटना प्रशासनिक चूक और खुफिया तंत्र की नाकामी है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार धर्म निरपेक्ष होने का स्वांग रच रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार की कारगुजारियों को जनता तक पहुंचा रही है. बिहार के सभी 243 विधान सभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है. रामकृपाल यादव ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से राजद कभी समझौता नहीं करेगी.
कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही सेक्युलर नहीं है. लेफ्ट और अन्य समान विचारधारावाली पार्टियां भी सेक्युलर हैं. झारखंड में कांग्रेस और झामुमो के बीच हुए सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार में राजद भी शामिल है. राजद को लोकसभा में सीटों के बंटवारे पर बराबर तवज्जो मिलनी चाहिए. चारा घोटाले में नीतीश कुमार को पैसे देने का मामला श्याम बिहारी सिन्हा के बयान में भी जिक्र है. उन्होंने कहा कि जदयू नेता शिवानंद तिवारी और ललन सिंह को भी पैसे दिये गये हैं.