31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व फौजी की हत्या के विरोध में किशोरगंज में फायरिंग, पुलिस को खदेड़ा

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम के रोड नंबर चार निवासी पूर्व फौजी केश्वर राय की हत्या के विरोध में उनके परिजन और मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार को किशोरगंज चौक को जाम कर दिया. पुलिस पर जम कर पथराव किये. घटना में डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. लोगों को हटाने के […]

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम के रोड नंबर चार निवासी पूर्व फौजी केश्वर राय की हत्या के विरोध में उनके परिजन और मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार को किशोरगंज चौक को जाम कर दिया. पुलिस पर जम कर पथराव किये. घटना में डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने छह राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बाद में पुलिस ने अपनी निगरानी में केश्वर राय का अंतिम संस्कार कराया.

तीन बजे जुटे थे लोग : घटना से आक्रोशित लोग केश्वर राय के शव के साथ दिन के तीन बजे ही किशोरगंज चौक पहुंच गये थे. जाम की सूचना के बाद डीएसपी दीपक अंबष्ट और पुलिसकर्मियों वहां पहुंचे. पुलिसकर्मियों को देखते ही लोग और अधिक आक्रोशित हो गये. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. लोगों ने डीएसपी और थाने की दो जिप्सी के शीशे तोड़ दिये. एक निजी कार सहित कई वाहनों के साथ भी तोड़-फोड़ की. लोगों ने पुलिसकर्मियों को किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब की ओर खदेड़ दिया. इसके बाद लोगों को भगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से करीब छह राउंड फायरिंग की गयी.

हुआ अंतिम संस्कार : पुलिस की ओर से फायरिंग किये जाने के बाद आक्रोशित लोग बड़ा तालाब की ओर से भाग कर फिर से किशोरगंज चौक पहुंच गये. लोगों ने यहां एक बार फिर से सड़क जाम कर दी. शव के साथ सड़क पर ही बैठ गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी व सिटी एसपी भी पहुंचे. बाद में बड़ा तालाब की ओर मौजूद डीएसपी दीपक अंबष्ट, कोतवाली इंस्पेक्टर,लालपुर थाना प्रभारी और सुखदेवनगर थाना प्रभारी भी जवानों के साथ किशोरगंज चौक पर पहुंचे. लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां चलायी. लाठीचार्ज के बाद सड़क जाम कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों के हटने के बाद पुलिस ने केश्वर राय के शव को जीप में डाल कर अंतिम संस्कार के लिए हरमू मुक्तिधाम भिजवाया. स्थिति को देखते हुए किशोरगंज चौक पर दो कंपनी पुलिस बल तैनात कर दी गयी है.

आक्रोशित लोगों ने क्या-क्या किया
शव के साथ किशोरगंज चौक को जाम कर दिया
जाम हटाने आयी पुलिस पर पथराव बड़ा तालाब की ओर खदेड़ा
पुलिस की तीन गाड़ियां और कई वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की

पुलिस की कार्रवाई
बड़ा तालाब की ओर खदेड़े जाने पर छह राउंड हवाई फायरिंग
किशोरगंज चौक पर लाठियां चलायी
पूर्व फौजी के शव को गाड़ी में डाल कर मुक्ति धाम पहुंचाया

घायल पुलिसकर्मी
डीएसपी दीपक अंबष्ट सुखदेवनगर थाना प्रभारी का अंगरक्षक जीवन टेटे एक एएसआइ व एक हवलदार

हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
हत्या के तीन आरोपी अभिषेक चौधरी, रूपेश और नीरज को सुखदेवनगर पुलिस ने बुधवार रात बुंडू से गिरफ्तार कर लिया था. एसएसपी ने बताया, घटना के बाद तीनों अपनी नानी के घर चले गये थे. इसके बाद बुंडू पुलिस की मदद से तीनों को गिरफ्तार किया गया.

बुधवार रात हुई थी हत्या : मधुकम रोड नंबर चार में नाली विवाद को लेकर पहले मारपीट और उसके बाद गोलीबारी हुई थी. फायरिंग में पूर्व फौजी केश्वर राय की मौत हो गयी थी. चार लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें