31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल भेजे गये पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता

रांची: बीज और कृषि उपकरण की खरीद में हुई करीब 46 करोड़ की गड़बड़ी में शामिल होने के आरोप में निगरानी ने गुरुवार रात आठ बजे पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी हिनू स्थित उनके आवास से हुई है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी के अधिकारियों ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने […]

रांची: बीज और कृषि उपकरण की खरीद में हुई करीब 46 करोड़ की गड़बड़ी में शामिल होने के आरोप में निगरानी ने गुरुवार रात आठ बजे पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी हिनू स्थित उनके आवास से हुई है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी के अधिकारियों ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से पूर्व कृषि मंत्री को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया.

दिन में पहुंचे थे निगरानी कार्यालय : गिरफ्तारी से पूर्व सत्यानंद भोक्ता के हिनू व बूटी स्थित आवास पर निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा और केस के अनुसंधानक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. निगरानी ने उनके आवास से कई दस्तावेज जब्त किये हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

बताया जाता है कि सत्यानंद भोक्ता गुरुवार को दिन में निगरानी ब्यूरो के कार्यालय पहुंचे थे. वहां उनसे काफी देर तक पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद निगरानी के अधिकारी उन्हें लेकर निकल गये. इसके बाद उनके दोनों आवास पर छापामारी की. फिर हिनू स्थित घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

15 को भी हुई थी पूछताछ
मामले में 15 अक्तूबर को भी निगरानी ने सत्यानंद भोक्ता के साथ पूछताछ की थी. बताया जाता है कि उस दौरान उन्होंने निगरानी से कहा था कि सिर्फ प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है. गड़बड़ी में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें