मांडर (रांची): मांडर के दरजीजाड़ी गांव में विजय महतो ने 12 साल की अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर कुएं में डाल कर उसकी हत्या कर दी. विजय ने घटना के समय मौजूद पीड़िता की छोटी बहन (आठ साल) को भी कुएं में फेंक कर मार डाला.
घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है. पीड़िता महुआजाड़ी में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. उसकी छोटी बहन गांव के ही स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ रही थी. पुलिस ने आरोपी विजय महतो (22) को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से व्यथित विजय की मां ने काफी मात्रा में मिट्टी खाकर आत्महत्या कर ली.
* मिठाई खिलाने के बहाने से ले गया : बताया जाता है कि विजय बाहर ईंट भट्ठा में काम करता था. दो माह बाद बुधवार को गांव लौटा था. शाम करीब सात बजे दोनों बच्चियों को मिठाई खिलाने के बहाने गांव से आधा किमी दूर ले गया. रात करीब नौ बजे तब दोनों बच्चियों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. कुछ लोगों ने बताया कि दोनों को अंतिम बार विजय के साथ देखा गया था. इसके बाद परिजनों ने विजय से पूछताछ शुरू की.
पहले तो उसने किसी बात की जानकारी होने से इनकार कर दिया. पर बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बताया कि उसने दोनों बच्चियों को कुएं में डाल दिया है. इसके बाद लोग गांव से आधा किमी दूर स्थित कुएं के पास पहुंचे. कुएं के बाहर टॉर्च, दोनों बच्चियों की चप्पल, चूड़ी और फटा हुआ कपड़ा पड़ा था. रात में ही किसी तरह दो घंटे बाद दोनों बच्चियों के शवों को निकाला गया.
बड़ी बहन के नंग–धड़ंग शव को देख लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने विजय की जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे रात को ही पुलिस के हवाले कर दिया. बच्चियों के पिता के बयान पर मांडर थाने में विजय महतो के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया. इस बीच घटना से दुखी विजय की मां कलावती देवी (45) ने बुधवार रात को ही काफी मात्रा में मिट्टी खा ली. गंभीर हालत में उसे मांडर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. बाद में परिजन उसे घर ले गये, जहां गुरुवार शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी.
* पहले भी की थी छेड़छाड़
ग्रामीणों के अनुसार, विजय महतो का चरित्र ठीक नहीं है. दो माह पूर्व उसने 12 साल की एक अन्य बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी. बाद में डर से वह गांव छोड़ कर भाग गया था.
* फांसी की मांग : घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी विजय महतो को फांसी की सजा देने की मांग की है.
* बच्ची के साथ मौजूद उसकी छोटी बहन को भी कुएं में डाल दिया
* घटना से दुखी आरोपी की मां ने मिट्टी खाकर दी जान
* लोगों ने आरोपी को पीटा, पुलिस के हवाले किया