रांची: श्रम मंत्री ददई दुबे ने 10 दिनों में चार हजार बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जिलों को टारगेट दिया गया है. 21 अक्तूबर से एक नवंबर तक पांच जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. श्रम मंत्री खुद वहां उपस्थित रहेंगे.
21 व 22 अक्तूबर को बोकारो में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. बोकारो में 1250 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 24 व 25 अक्तूबर को धनबाद में रोजगार मेला आयोजित कर 1250 बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार 30 व 31 अक्तूबर को डालटनगंज में 600 व गढ़वा में 500 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
एक नवंबर को रोजगार मेला का समापन लातेहार में किया जायेगा. वहां पांच सौ से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभाग की ओर से विभिन्न निजी कंपनियों से रिक्तियों की मांग की गयी है. उपायुक्तों को मेले की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
श्रम मंत्री ददई दूबे ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिले, इसी उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. ताकि राज्य में बेरोजगारी कम की जा सके.