रांची: छठ महापर्व को लेकर रांची से बिहार जानेवाली ट्रेनों में आरक्षण फुल हो गया है. अब सिर्फ तत्काल टिकट का ही सहारा है. हटिया-पटना एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं. कई ट्रेनों में सिर्फ दीपावली के दिन सीट खाली है.
रेलवे की ओर से बिहार मार्ग में सिर्फ कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन दी गयी है. जबकि रांची से बिहार जानेवाली कई प्रमुख मार्गो पर स्पेशल ट्रेन चलाने की जरूरत है. वहीं बाहर से छठ में रांची आनेवाले लोगों को भी कई प्रमुख ट्रेनों में सीटें नहीं मिल पा रही हैं. इस संबंध में पैसेंजर एसोसिएशनों की ओर से रेलवे के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट भी कराया गया है.
कोई स्पेशल ट्रेन नहीं: रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सह सीनियर डीटीएम बीएन मंडल ने कहा कि छठ के लिए फिलहाल कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चल रही है. पहले से कटिहार के लिए जो स्पेशल ट्रेन चल रही है, वहीं ट्रेन है.
महंगी हुई हवाई यात्रा, त्योहार में घर आना मुश्किल