रांची: सरकार को समर्थन दे रहे विधायक बंधु तिर्की हेमंत सोरेन के कामकाज से नाराज हैं. श्री तिर्की ने कहा कि सरकार का काम धरातल पर नहीं दिख रहा है. तीन माह गुजर गये कहीं भी विकास योजना में रफ्तार नहीं दिख रही. अफसर सचिवालय में बैठ कर रिपोर्ट बना रहे हैं. विधायक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के साथ चाय पीने के लिए समर्थन नहीं दिया हैं.
समन्वय समिति की बैठक नहीं हो रही है. हम अपनी बात कहां रखेंगे. सहयोगी दलों की भावना सरकार को समझनी होगी. झारखंड में प्राकृतिक आपदा आयी है. हजारों मकान ध्वस्त हो गये हैं. अब सरकार ऐसे गरीब लोगों से बीपीएल कार्ड मांगेगी. गरीबों के पास बीपीएल कार्ड नहीं है. बार बार इसके पुनरीक्षण और गरीबों के बीपीएल कार्ड बनाने की मांग होती रही है. केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश बीपीएल की बात करते हैं, लेकिन सरकार बीपीएल के लोगों के साथ मजाक कर रही है.
छह हजार से ज्यादा आदिवासी जेल में बेवजह बंद हैं. मामलों की समीक्षा के लिए बैठक सालों से नहीं हुई है. गरीब आदिवासियों की दुहाई देते सरकार थकती नहीं है, लेकिन संवेदनशीलता नहीं दिखती है. श्री तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन काम काज में अफसरों से सुधार लाने को कहे अन्यथा जनता माफ नहीं करेगी.