रांची: ओड़िशा में आया चक्रवाती तूफान फैलिन का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. तूफान से पूर्व राज्य के कई जिलों में शनिवार दोपहर बाद से तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गयी. देर रात ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तूफान के प्रवेश करते ही झारखंड में मौसम और खराब हो गया. रविवार और सोमवार को व्यापक असर पड़ेगा.
तूफान रविवार सुबह सात बजे तक झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. मौसम विशेषज्ञ कर्नल संजय श्रीवास्तव के अनुसार, रांची सहित खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, धनबाद, जामताड़ा, बोकारो में काफी तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसका असर 15 अक्तूबर तक रहने की आशंका जतायी है.
राज्य में संभावित खतरे को देखते हुए सरकार ने सतर्कता बरतने का आदेश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. तूफान और भारी बारिश को देखते हुए आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया है.
स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहें
सभी जिलों के उपायुक्तों को जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोले रखने और हेल्प लाइन नंबर जारी करने को कहा गया है. कंट्रोल रूम में आवश्यक सेवाओं के मद्देनजर डॉक्टर, बिजली विभाग व पीएचइडी के अभियंताओं के अलावा पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए कंट्रोल रूम को क्रेन और रेसक्यू टीम भी तैयार रखने को कहा गया है.
शिविरों में व्यवस्था करें
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने फैलिन का असर कम होने तक उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में खनन का काम बंद कराने का निर्देश दिया गया है. खदानों के आस-पास पूरी मुस्तैदी बरतने के लिए कहा. उन्होंने लो-लाइन एरिया ( निचले) पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया. कहा कि जहां भी पानी आने की संभावना है, वहां से लोगों को तत्काल राहत शिविरों तक पहुंचाया जाये. शिविरों में पानी और भोजन की सुविधा का इंतजाम करने के भी निर्देश दिये गये हैं. पहाड़ी इलाकों की नदियों के आस-पास के क्षेत्रों में भी विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. उन्होंने आपात स्थिति में लोगों तक जल्द राहत पहुंचाने के इंतजाम की भी समीक्षा की.
रांची से भेजी गयी सेना
ओड़िशा में बचाव और राहत कार्य के लिए रांची से सेना की पांच टुकड़ियों को भेजा गया है. इसके अलावा रांची, रामगढ़ और जमशेदपुर में सेना को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. रांची में एयरफोर्स के एयरबेस को हाइअलर्ट पर रखा गया है.
झारखंड में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन का असर
फैलिन से झारखंड में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन की स्थिति बनेगी. ओड़िशा के सटे जिलों में डीप डिप्रेशन और कुछ दूर के जिलों में डिप्रेशन की स्थिति बनेगी. जब तक राज्य में इसका असर रहेगा, तब तक बारिश होती रहेगी. इसके कम होने के बाद ही लोगों को राहत मिल सकती है.
क्या करें लोग
बिजली के तार, खंभे, पूजा पंडाल, पेड़, कमजोर भवनों के पास खड़े न रहें
13 व 14 अक्तूबर को घरों में ही रहें
जरूरी न हो, तो लंबी दूरी की यात्र न करें
बिजली पर असर पड़ सकता है. इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें
हाइवे पर यात्र करने से बचें. तेज हवाएं व बारिश के कारण समस्याएं आ सकती हैं
अफवाहों से बचें
समस्या आने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल व कंट्रोल रूम को तत्काल फोन करें
यहां अधिक असर
रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, धनबाद, जामताड़ा, बोकारो, लातेहार, पलामू
सरकार का निर्देश
जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोलेंत्न हेल्प लाइन नंबर जारी करें त्नकंट्रोल रूम में आवश्यक सेवाओं की प्रबंध करेंत्नक्रेन और रेसक्यू टीम भी तैयार रखें त्नप्रखंड स्तर पर बनायें रेसक्यू टीम त्नजिलों में खनन का काम बंद करायेंत्ननिचले इलाकों में विशेष चौकसी बरतें, लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचायें त्नपहाड़ी इलाकों की नदियों के आस-पास विशेष चौकसी बरतें
अस्पताल में तैयारी : तूफान को देखते हुए रिम्स में विशेष व्यवस्था की गयी है.
नामकुम में महिला घायल : दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के दौरान नामकुम के गुरुटोली में वज्रपात से सीता देवी (40) घायल हो गयी. उन्हें गंभीर अवस्था में रिम्स में भरती कराया गया है.