28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में अलर्ट , निगम भी चौकस

तूफान फैलिन का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में दोपहर बाद तेज बारिश होने लगी. तूफान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिलों के उपायुक्तों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. रांची में रिम्स को अलर्ट कर दिया गया है. […]

तूफान फैलिन का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में दोपहर बाद तेज बारिश होने लगी. तूफान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिलों के उपायुक्तों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. रांची में रिम्स को अलर्ट कर दिया गया है. यहां किसी भी कैज्युअल्टी से निपटने के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात कर दी गयी है. वहीं पूजा आयोजकों को भी कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्हें पंडालों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी है. उधर नगर निगम ने भी अपने स्तर पर तैयारी की है. निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाये गये है, जहां अफसरों की तैनाती की गयी है. बिजली विभाग ने भी अपने अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी है.

रांची: फैलिन तूफान के मद्देनजर राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में अलर्ट जारी कर दिया गया है. अस्पताल में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो, इसके लिए जेनरेटर की टंकी को भर दिया गया. अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारियों को डय़ूटी पर तैनात रहने को कहा गया है. इमरजेंसी में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. आइसोलेशन वार्ड में बेड को सुरक्षित कर रख दिया गया है.

200 सौ लीटर तेल की अतिरिक्त व्यवस्था : लाइन कटने की स्थिति में अस्पताल में पांच जेनरेटरों से बिजली की आपूर्ति की जाती है. रिम्स प्रबंधन ने 200 लीटर डीजल की अतिरिक्त व्यवस्था की है.

सदर अस्पताल में 100 लीटर की अतिरिक्त व्यवस्था : सदर अस्पताल, रांची में फैलिन तूफान को देखते हुए अस्पताल परिसर के जेनरेटर की टंकी को भर दिया गया है. सिविल सजर्न डॉ डीके सिंह ने बताया कि अस्पताल मे 100 लीटर डीजल की अतिरिक्त व्यवस्था है. यहां भी डॉक्टरों को तैनात रहने को कहा गया है.

तूफान को लेकर निगम ने टीम का गठन किया
ओड़िशा में आये तूफान को लेकर शनिवार को निगम के डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल ने निगम के पदाधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. बैठक में श्री लाल ने निगम व एटूजेड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश को देखते हुए निगम की एक टीम को 24 घंटे निगम स्टोर में तैनात करें. टीम में एक क्रेन, एक जेसीबी, एक डंपर व एक ट्रेकर के साथ 10 मजदूरों को तैनात किया गया है. यह टीम किसी भी प्रकार की आपात स्थिति की सूचना पर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना होगी.

इन नंबरों पर संपर्क करें: नगर निगम ने किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 9308984204 व 9431574463 नंबर पर फोन करके लोग किसी भी प्रकार की सूचना दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें