28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैलीन से निपटने को तैयार झारखंड

रांची: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात ‘फैलीन’ के कल सुबह आने की आशंका को देखते हुए झारखंड सरकार ने जिलों को सतर्क कर दिया है और लोगों को 13 एवं 14 तारीख को घरों में ही रहने को कहा गया है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग के एलर्ट के आधार पर […]

रांची: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात ‘फैलीन’ के कल सुबह आने की आशंका को देखते हुए झारखंड सरकार ने जिलों को सतर्क कर दिया है और लोगों को 13 एवं 14 तारीख को घरों में ही रहने को कहा गया है.

प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग के एलर्ट के आधार पर पूरे राज्य में लोगों को सतर्क किया है. एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में आज शाम पहुंचने वाला ‘फैलीन’ चक्रवात झारखंड की सीमा में कल सुबह तक प्रवेश कर सकता है. विभाग ने बताया है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अनेक जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं और आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनसे अपने इलाकों में स्थिति पर नजर रखने को कहा है.

इस बीच लोगों से अपने घरों से 13 और 14 अक्तूबर को कम से कम बाहर निकलने को कहा गया है और चेतावनी दी गयी है कि लोग दुर्गा पूजा पंडालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सावधान रहें. आपदा प्रबंधन विभाग ने पंडालों की सुरक्षा और वहां बिजली व्यवस्था की जांच करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिंह झारखंड में ‘फैलीन’ से निपटने की पूरी तैयारी की देखरेख कर रहे हैं.

पूरे राज्य में ही तेज अंधड़ और भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है लेकिन विशेष तौर पर सरायकेला खरसांवा, पूर्वी एवं पश्चिम सिंहभूम, खूंटी सिमडेगा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और रांची में ‘फैलीन’ का अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है.फैलीन के प्रभाव के चलते ठंडी हवाएं और तेज वर्षा झारखंड के अनेक इलाकों में आज दोपहर से ही प्रारंभ हो गयी हैं जो अगले 48 घंटे तक जारी रहने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें