19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर सभागार में मैं हूं रांची का लोकार्पण

रांचीः प्रभात खबर दूर दराज के इलाकों की सूचनाएं देता रहा है. राज्य की कमियां, और अच्छाइयों को उजागर करता रहा है. मैं हूं रांची के रूप में प्रभात खबर ने पाठकों को जानकारी से भरा एक खजाना दिया है. जो आम आदमी के लिए काफी उपयोगी है. उक्त बातें झारखंड की जल संसाधन और […]

रांचीः प्रभात खबर दूर दराज के इलाकों की सूचनाएं देता रहा है. राज्य की कमियां, और अच्छाइयों को उजागर करता रहा है. मैं हूं रांची के रूप में प्रभात खबर ने पाठकों को जानकारी से भरा एक खजाना दिया है. जो आम आदमी के लिए काफी उपयोगी है. उक्त बातें झारखंड की जल संसाधन और महिला कल्याण मंत्रीअन्नपूर्णा देवी ने मैं हूं रांची पुस्तक के लोकार्पण समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पर्यटकों के लिए लाभदायक होगा. जिस तरह का यह संकलन है उस कार्य को करना सहज नहीं है अतः मैं इस पुस्तक के संकलन कर्ताओं को बधाई देती हूं. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अगर इस पुस्तक को और उपयोगी बनाया जाए तो बेहतर होगा. खासकर अगर इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए लाभकारी बनाया जाए तो उचित होगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार सबकुछ नहीं कर सकती राज्य के विकास के लिए उन्हें मीडिया का साथ चाहिए. अगर किसी बात से सरकार अनभिज्ञ है तो मीडिया का यह फर्ज बनता है कि वह सरकार को इससे अवगत कराये. इस अवसर पर स्वागत भाषण करते हुए प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक (झारखंड)

अनुज सिन्हा ने मैं हूं रांची पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहा है हम हमेशा पाठकों को कुछ नया और बेहतर उपलब्ध कराये . उन्होंने बताया कि मैं हूं रांची का प्रकाशन नौ सालों से हो रहा है. यह झारखंड के 24 जिलों से प्रकाशित होता है. इसमें हम उन शहरों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखते हैं. इसके अलावा हमारा प्रयास होता है कि जहां सरकार और सरकारी संस्थाएं नहीं पहुंच पाती है वहां पहुंच कर वहां के हालात से सरकार और लोगों को अवगत कराएं.

स्थानीय संपादक विजय पाठक ने कहा कि मैं हूं रांची का प्रकाशन पिछले नौ वर्षों से हो रहा है और यह एक ऐसी डायरेक्टरी है जिसे झारखंड की जनता पसंद करती है. जब पहली बार हमने इस पुस्तक का प्रकाशन किया था उस वक्त यह नयी पहल थी. लेकिन हमें लोगों का सहयोग मिला और आज यह प्रकाशन लोकप्रिय हो चुका है. हमारा यह प्रयास है कि हमलोगों को रांची के संबंध में अधिक से अधिक और सही जानकारी दें लेकिन यह तभी संभव होगा जब जनता भी सहयोग करेगी.

मैं हूं रांची के लोकार्पण समारोह में डिप्टी मेयर विजय वर्गीय ने कहा प्रभात खबर हमेशा से उपयोगी जानकारी पाठकों को उपलब्ध कराता रहा है. मैं हूं रांची पर्यटकों के लिए बेहद लाभदायक होगा उन्हें बेवजह भटकने की जरूरत नहीं होगी इस पुस्तक में रांची के होटल, पर्यटक स्थल और हर जरूरी दुकानों के साथ – साथ अस्पताल पुलिस स्टेशन के नबंर दिये गये हैं. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजीव मंडल ने और मंच संचालन विनय भूषण( संपादक सेंट्रल डेस्क) ने किया. इस अवसर पर प्रभात खबर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें